Whatsapp Par Online Status Kaise Hide Kare हिंदी में जानकारी

WhatsApp Par Online Status Kaise Hide Karte है आज इस पोस्ट में आपको इसके बारे में जानकारी मिलेगी, अगर आप WhatsApp का उपयोग करते होंगे तो आपको तो पता ही होगा WhatsApp पर एक Online का स्टेटस होता है ।

whatsapp-par-last-seen-kaise-chupaye353336039898932798-8888124

जब WhatsApp पर यूजर ऑनलाइन रहते है तो वहाँ पर Online लिख कर आता रहता है, लेकिन जब Offline हो जाते है तो Last Seen लिख कर आता है, मतलब आखिरी बार WhatsApp को कब देखा गया था।

अगर आप भी अपने WhatsApp पर ऑनलाइन स्टेटस बंद या चालू करने की सोच रहे है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े, इस पोस्ट में Step by Step व्हाट्सएप्प स्टेटस हाईड करने के बारे में बताया जाएगा ।

Read Also – खुद का WhatsApp Status Video Kaise Banaye ?

How To GB WhatsApp Download 2025 ?

How To WhatsApp Par DP Kaise Lagaye ?

How To Hide Last Seen on WhatsApp in Hindi

WhatsApp Online Status Hide करने के लिए सबसे पहले WhatsApp App को ओपेन करे ।

अब Option पर क्लिक करे, Right Side तीन बिंदी वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।

whatsapp-homepage9203740096212550274-3317497-4039595

ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Next Step में Setting पर क्लिक करना है । तो आप Setting पर क्लिक करे ।

picsart_10-21-08-59-52-3895586

सेटिंग पर क्लिक करने के बाद Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।

whatsapp-setting2828111804489240962-8594450-4374353

अब आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेंगे, जैसे Privacy, Security, Mobile Number Change तो आपको अपनी प्राइवेसी छुपानी है तो Privacy पर क्लिक करदे ।

online-status-hide-karne-ke-liye-step-33967669703150877708-9343095-4086677

Privacy पर क्लिक करने के बाद आपको Last Seen का ऑप्शन दिख जाएगा यहा से आप Last Seen , Profile Photo , About Status & Read Recipt वाले Function को मैनेज कर सकते है ।

Last Seen वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और Everyone , Choose Contact & Nobody में से किसी को भी चुन लें ।

मेरे WhatsApp पर पहले से ही Last Seen छिपाया हुआ तो मैंने NoBody चुना हुआ है ।

hide-status-step-4183404420721985545-9494965-1909705

तो आपको तो अब पता ही चल गया होगा कि Whatsapp पर लास्ट सीन कैसे छुपाते है, व्हाट्सएप्प पर ऑनलाइन स्टेटस कैसे छुपाते है ये बात दुसरो को भी बताये ।

Conclussion

दोस्तो आपको WhatsApp Par Online Status – Last Seen छुपाने वाला पोस्ट पढ़के कैसा लगा , उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसन्द आया होगा , WhatsApp Last Seen Kaise Hataye, WhatsApp Online Status Kaise Hide Kare इसके बारे में अब तो आपको पता चल ही गया होगा ।

Whatsapp Last Seen Hide करने के बारे में दुसरो को भी बताये इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे, ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता लगे, आप Social Share बटन पर क्लिक करके इस पोस्ट को शेयर कर सकते है ।

Thank You For Reading This Post

Comments (0)

  1. Nice Article Thankyou Very Much sharing this great information.

    I read your all article and it is a inspiration for me and other user’s,
    you are doing hard work for other users providing great information.

    again thank you very much for sharing this is such a great information. ☺️☺️☺️

    Reply

Leave a Comment