Shayari in Hindi For Love

हम इस पोस्ट में Top 100 Collection में से चुनी गई Best Shayari in Hindi आप सभी के लिए लेकर आये है । उम्मीद करते है आपको बेस्ट शायरी इन हिंदी का ये पोस्ट पसंद आएगा ।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो सोशल मीडिया पर इन हिंदी शायरी को शेयर करे और हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना रिव्यु दे ।


एक दौर था जब मेरे भी अपने हुआ करते थे..फिर इश्क हुआ और हम भीड़ में भी तन्हा रहने लगे

img_20200422_2244122941740622424087520-9416424-2596208

आज अकेला हूँ तो क्या हुआ…

कोई था मेरा अपना भी..कुछ वक़्त पहले…

img_20200422_2245517387694634603105093-2499814-4031938


जिसके मिलने के मुंतज़िर थे हम एक अरसे से,

कमाल है आए भी तो अलविदा कहने..

img_20200422_224640694695224934714796-8404957-6103323


न जाने लोग झूठी मोहब्बत का

इतना अच्छा दिखावा कैसे कर लेते हैं.

img_20200422_2247209174044849671895060-9732104-6447360


फासला रख कर क्या कर लिया हासिल तुमने

रहते तो आज भी तुम मेरे दिल मैं ही हो

img_20200422_2248026973018656408493901-5115523-8549052


तुम से बात ना करू तो रहा नहि जाता…

वो कह रही थी किसी ओर को…

img_20200422_2250014907524593190784702-8096455-7388271


Best Shayari in Hindi

काश कभी मेरी कमी ने

तुझे भी उदास किया होता

img_20200422_2250432433614980786655150-8506421-3813166


सारी जिंदगी उदास रहना है…,

सोचता हूँ तो, मुस्कुरा देता हूँ……

img_20200422_225126949093023374862753-8777113-3988554


ये अंधेरे तो सिमट जायेंगे मगर,

याद आयेगा छोड़कर जाना तेरा !!

img_20200422_2253016617693208460441078-7156153-7034708


लोग आँसुओं मे पढ़ते थे नाम तेरा..

इसीलिए हमने रोना छोड़ दिया..

img_20200422_2255388588236753925708346-2757001-8293663


विरान मत समझ मेरे दिल को…..

दुनिया बसी है इसमें तेरे ख्यालों की…

img_20200422_22570122986878846190788-6469408-6640148


तन्हाई में आज ये सोचा मैंने,

तेरे बिन इतने दिन मैं जिया कैसे !!

img_20200424_1825017990180126712121325-8099215-7769148


Trending Shayari in Hindi

हमारी आँखों को मैला तो कर दिया लेकिन,

मुहब्बतों में चमक आंसुओं से आती है,

img_20200424_1827445444934350742130112-5749422-7789716


आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम,

ये किसने कह दिया कि तुम्हें भूल गये हम

img_20200424_1828118477100343887874239-1439541-3482714


आकर देखो अपने दीवाने को तुम कभी,

देखो तुमने उसे क्या से क्या बना दिया।

img_20200424_1828422755426438866831868-2788059-6033788


ये किस मोड़ पर तुम्हे बिछड़ने की सूझी,

मुद्दतों के बाद तो संवरने लगे थे हम..

img_20200424_1830012672579590375119168-8846341-8259084


यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का,

उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है..

img_20200424_1830376847977331441944176-7938980-2767783


Love Shayari in Hindi

तोड़ दिया हैं हर एक मोड़ पे दिल मेरा,

क्या खूब तुने मेरी वफाओं का सिला दिया हे

img_20200424_183108877055647653470182-5777776-3164174


हर किसी की तनहाइयां दूर की,

लेकिन हर मोड़ पर आज खुद को अकेला पाया!!

img_20200424_1831556477318203253148724-1651850-5004957


छोड़ गए थे जिस मोड़ पे तुम,

अश्क भरी आँखे मेरी इंतज़ार कर रही वही,

img_20200424_1832278883679132323499715-7251682-2317143


उसे सब सीधे रस्ते चाहिए थे

गली के मोड़ पे घर था मेरा

img_20200424_1832544892752478666371349-6168016-7885764


दिल दुखाया करो इजाज़त है,

भूल जाने की बात मत करना ..


जिंदगी के किसी मोड़ पर अगर वो लौट भी आये तो क्या है,

वो लम्हात, वो जज्बात, वो अंदाज, तो ना अब लौटेंगे कभी


Shayari For Lover in Hindi

मेरी आँखों की झुर्रियां देखकर कहने लगे दोस्त…..लगता है तेरा प्यार तुझे आजमाता बहुत है…..


कसूर ना उनका है ना मेरा, हम दोनो रिश्तों की रसमें निभाते रहे, वो दोस्ती का ऐहसास जताते रहे, हम महोब्बत को दिल में छुपाते रहे..


एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खतम हो गया.

वो दोस्ती निभाते रहे…..और हमे इश्क हो गया..


हम सिर्फ अच्छे दोस्त हे..

कुछ ऐसी भी हे “प्यार की एक अधूरी कहानी”


आखरी एहसान बस इतना था उसका उसने हाथ छुड़ाते वक़्त ग़म से दोस्ती करवा दी!


कोई पूछेगा दोस्ती कैसी होती हे

तुझे सोच कर हर बात कहेंगे


Best Hindi Shayari For lover

सुनो

मुहब्बत की नहीं….

मुहब्बत हो गई तुमसे …


तुम्ही ने सफ़र करवाया था, मुहब्बत की कश्ती पे…

अब नज़रे ना फ़ेर, मुझे डूबता हुआ भी देख….


तन्हाई की ये राते भी कट ही जाएगी ईतने भी हम मजबूर नहीं,

दोहरा कर तेरी बातों को कभी हस लेंगे कभी रो लेंगे


वो अब नहीं आएंगे आंसू पोछने,

नादां आँखों को कैसे समझाऊं


मेरी तो सुनता ही नहीं ये दिल !

.

पर……..तेरी बातें बहुत करता है…..!!


मुस्कराहट भी एक अजीब पहेली है,

जितना बताती है उससे ज्यादा छुपाती है !!


Hindi Short Shayari

अपनी उदासियो मे ढूंढ लेना मुझे,

ये मुस्कुराहटें तो दगाबाज होती है !


किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखना क्योंकि उम्मीद हमेशा दर्द देती है !!


तुम्हे देखा तो मौहब्बत भी समझ आई,

वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे हम


मुस्कुरा उठा वो मेरा नाम सुनकर..

इतनी दूर गया था रिश्ता हमारा।।


तेरी मजबुरीया भी

होगी चलो मान लेते है..मगर तेरा एक वादा भी था

मुझे याद रखने का.


उनको ना समझ आई कभी मेरी मोहब्बत और हम उनके सामने प्यार के वादे करते रहे


2 lines Shayari in Hindi

जब बदलना ही था,

तो फिर मुझे चाहा ही क्यूँ !!


बहुत तन्हा, बहुत उदास , बिखरी बिखरी ,,,,,

गुज़र ही जाएगी ज़िन्दगी तेरे बगैर भी !


तुम कह रही हो कि मुझसे दूर रह कर खुश रहोगी…

चलो मान लेते है…

पर ये बात बिना आंसू गिराये भी कह सकती थी…!


अधूरे पन को पूरा हम सदा जीते रहे लेकिन…

कहानी भी अधूरी थी वो किस्सा भी अधूरा था…


तूने फेसले ही फासले बढाने वाले किये थे ,

वरना कोई नहीं था, तुजसे ज्यादा करीब मेरे…|


तुझे पाना अभी बाकी है

ओर खोने का डर लगता है..


मिलने की उम्मीद तो नहीं है तुझसे,

लेकिन कैसे कह दूँ कि इंतजार नहीं है !!


Read Also – गुड मॉर्निंग वीडियो डाउनलोड ; Good Morning WhatsApp Video

इसे भी पढ़े – Instagram Status in Hindi

Follow us on Fb

Comments (0)

Leave a Comment