एसबीआई होम लोन कैसे लें? | पात्रता, योग्यता और ब्याज़ दर | होमलोन कैसे मिलता हैं?

एसबीआई भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी बैंक हैं। जो अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न तरीके की सुविधाएं प्रदान करती हैं। जैसे कि हमने आपको इस बैंक के द्वारा दी जाने वाली एसबीआई एजुकेशन लोन, गोल्ड, और कार लोन की सुविधा के बारे में अवगता कराया था। इन्हीं लोन की तरह एसबीआई बैंक ने होमलोन की सुविधा को शुरू किया हैं। आज हम आपको SBI Home Loan से जुड़ी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

बैसे भी सभी जानते है कि अपना सपनो का घर हर कोई बनाना चाहत हैं। लेकिन आज की इस मंहगाई के जमाने मे सपनो का घर बनाना इतना आसान नही होता हैं, क्योंकि एक अच्छा घर बनाने के लिए काफ़ी पैसे की जरूरत पड़ती हैं। जो कि एक आम व्यक्ति के लिए आसान नही होता हैं। हालांकि अब एसबीआई बैंक ने घर बनाना काफी हद तक आसान कर दिया हैं। एसबीआई बैंक कम ब्याज़ दर पर होमलोन प्रदान कर रही है।

बाकी State Bank Of Indian Home loan लेने के लिए आपके पास क्या पात्रता, दस्तावेज होंगे, ब्याज दर और लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। बाकी ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें –

Contents show

एसबीआई होम लोन क्या हैं? | What is SBI home loan

एसबीआई होम लोन कैसे लें

किसी संस्थान, कंपनी, बैंक से घर बनाने के लिए ली गयी राशि (पैसा) को होमलोन कहते हैं। जैसे कि एसबीआई बैंक ने होमलोन की सुविधा को शुरु किया हैं। अगर आप घर बनाना चाहता है लेकिन पैसे की कमी है तो आप SBI बैंक से होमलोन ले सकते हैं। एसबीआई बैंक 6.70% की ब्याज़ दर और 0.35 प्रोसेसिंग फ़ीस पर होमलोन ले सकते हैं।

इस बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी। इन्ही दस्तावेजों के साथ आप बैंकके जाकर होमलोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी नींचे दी गयी हैं।

एसबीआई होम लोन की विशेषताएं?

  • एसबीआई बैंक से घर बनाने के लिए ₹300000 तक का होम लोन ले सकते हैं।
  • एसबीआई होम लोन आवेदन करने के कुछ घंटे बाद ही मिल जाता है।
  • इस लोन को सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति भी ले सकते हैं।
  • SBI बिना किसी प्रीपेमेंट पेनेल्टी के साथ होमलोन उपलब्ध कराती हैं।
  • होमलोन के अंतर्गत ली गयी राशि को अधिकतम 30 साल बाद आप वापस कर सकते हैं।
  • एसबीआई होम लोन न्यूनतम काग़जत कर साथ आवेदन कर सकते हैं।

एसबीआई होम लोन लेने के लिए योग्यता | Eligibility for availing SBI Home Loan

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से होमलोन लेना चाहतें है तो नीचे दी गयी योग्यता आपके पास होना जरूरी हैं।

  • भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 21बर्ष से 68 बर्ष के बीच मे होनी चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदनकर्ता ग्राहक का क्रेडिट स्कोर 550 होना चाहिए।
  • पहले से बैंक में कोई दूसरा लोन न चलता हो।

एसबीआई होम लोन लेने के लिए दस्तावेज | Documents for availing SBI Home Loan

एसबीआई होम लोन कुछ जरुरी दस्तावेजों के साथ ले सकते हैं। जरूरी दस्तावेज नीचे दिए गए हैं।

आवेदन फॉर्म

एसबीआई बैंक से घर बनाने के हेतु लोन लेने के लिए आवेदन फॉर्म की जरूरत पड़ेगी। जिसे आप बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।

पहचान पत्र

आप कहां रहते है यह प्रमाणित करने के लिए आपके पास पहचान के तौर पर आधार कार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी में से एक दस्तावेज होना जरूरी हैं।

पासपोर्ट फ़ोटो

एसबीआई होमलोन आवेदन फॉर्म में लगाने के लिए आपके पास 4 पासपोर्ट फ़ोटो होना जरूरी हैं।

प्रोपर्टी के कागज़ात

आप जिस प्रोपर्टी या जगह पर घर बनाने के लिए लोन ले रहे है। उस प्रोपर्टी के काग़जत आपके पास होना जरूरी हैं। यह आवेदन करते समय बैंक मैनेजर को दिखाने होंगे।

बैंक स्टेटमेंट की जानकारी

एसबीआई लोन के लिए आवेदन करते समय आपके पास सभी बैंक के 6 महीने के स्टेटमेंट और अगर आपका बैंक में पहले से कोई लोन था तो उसकी जानकारी भी देंनी होगी।

एसबीआई होम लोन कैसे लें? | How to take SBI Home Loan?

एसबीआई बैंक से आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीके से आवेदन करके होमलोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। दोनों तरीकों के बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप स्टेप बताया गया हैं। आइए जानते हैं –

एसबीआई होम लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | How to Apply Online for SBI Home Loan?

एसबीआई होम लोन लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नींचे स्टेप को फॉलो करें –

Total Time: 30 minutes

वेबसाइट पर जाएं –

सबसे पहले आपको SBI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं।

ऋण के ऑप्शन पर जाएं –

एसबीआई होम लोन कैसे लें

वेबसाइट के होमपेज पर आपको ऋण का ऑप्शन मिलेगा। इसी ऑप्शन के अंदर आपको आवास ऋण का ऑप्शन मिलेगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना हैं।

Apply Now पर क्लिक करें –

एसबीआई होम लोन कैसे लें

जैसे ही आप आवास ऋण पर क्लिक करेंगे बैसे ही बैसे ही आपको एक नया पेज मिलेगा। इस पेज को आपको थोड़ा स्क्रोल करना हैं और नीचे दिए गए Apply Now बटन पर क्लिक कर देना हैं। जैसा कि आप नींचे फ़ोटो में देख सकते हैं।

Application Form भरें –

एसबीआई होम लोन कैसे लें 2

जिसे ही आप Apply Now पर क्लिक करने के बाद अब आपको एसबीआई होम लोन फॉर्म मिलेगा। इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी को भरना हैं और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एसबीआई होम लोन के लिए आपका आवेदन हो जाएगा।

एसबीआई होम लोन ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करें? How to Apply SBI Home Loan Offline?

एसबीआई बैंक से होमलोन लेने के लिए ऑफ़लाइन आवेदन करने हेतु नीचे स्टेप को।फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी स्टेट बैंक की शाखा में जाना होगा।
  • बैंक शाखा में आपको बैंक मैनेजर या अन्य संबंधित कर्मचारी से SBI Homeloan Application form प्राप्त करना हैं।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लेना हैं।
  • Now आवेदन फॉर्म में मांगे गए गए जरूरी।दस्तावेजों को संगलन करें।
  • अब एक बार आवेदन फॉर्म की जांच करके बैंक मैनेजर के पास इसे जमा कर दें।
  • इस तरह से State Bank Homelone के लिए आपका आवेदन हो जाएगा।
  • आवेदन करने के कुछ घण्टों में ही आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन करके लोन राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।

एसबीआई होम लोन ब्याज दर क्या हैं?

एसबीआई बैंक ग्राहकों के लिए काफी छूट के साथ कई सुविधाएं प्रदान करती हैं। अगर होमलोन की बात करे तो यह बैंक की काफी अच्छी सुविधा हैं। इस बैंक से आप 6.70% पर होमलोन ले सकतें हैं।

SBI HOME LOAN Related FAQ

एसबीआई से कितना होम लोन ले सकते हैं?

एसबीआई से घर बनाने के लिए 30 लाख रुपये तक का होमलोन ले सकतें हैं।

मेरी 20000 रुपये प्ररिमाह सैलरी मुझे कितना होमलोन मिल सकता है?

एसबीआई बैंक वेतन राशि से 6 गुना तक कि होमलोन राशि प्रदान करती हैं।

एसबीआई होमलोन में किन दस्तावेज़ो की आवश्यकता पड़ती हैं?

एसबीआई होम लोन के लिए आपके पास आपकी प्रोपेर्त्त पेपर, एकाउंट स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, आदि जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

एसबीआई बैंक से होमलोन कैसे लें?

एसबीआई बैंक की नजदीकी शाखा के जाकर आप SBI Homeloan के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के कुछ घण्टों में आपको लोन दे दिया जाएगा।

संक्षेप में

आज हर कोई पैसा कमाकर अपना घर बनाने के बारे में विचार करता हैं। लेकिन घर बनाने के लिए काफी पैसे की जरूरत पड़ती हैं। इसलिय एसबीआई बैंक से होमलोन देने की सुविधा को शुरू किया हैं। जिसके बारे में आज हम पूरी जानकारी शेयर की हैं।

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में एसबीआई होम लोन कैसे लें? | पात्रता, योग्यता और ब्याज़ दर आदि से संबंधित सभी जानकारी के बारे में विस्तार से जानकारी शेयर की हैं। I Hope की आपके लिए दी गयी जानकारी Useful रही होगी। बाकी अगर आपको SBI Homeloan Apply करने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो आप हमसें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

2 thoughts on “एसबीआई होम लोन कैसे लें? | पात्रता, योग्यता और ब्याज़ दर | होमलोन कैसे मिलता हैं?”

  1. Abhi hamne surf plot liya h
    Yadi bank wale 1st floor rent pr lelenge to hum 2nd floor pr resident bna lenge
    Ploy area 1210 sq.ft h
    In Jabalpur (m.p.)

    Reply
  2. I want to give my property for bank branch on rent 1000 to 1200 square feet at manjhanpur Kaushambi Uttar Pradesh pin code no 212207

    Reply

Leave a Comment