Happy Navratri Shayari 2025 ( हैप्पी नवरात्रि शायरी 2025 ) नवरात्रि 2025 स्टेटस इमेज

Happy Navratri Shayari 2025 ( हैप्पी नवरात्रि शायरी 2025 ) नवरात्रि 2025 स्टेटस इमेज – शारदीय नवरात्रि 2025 ( Shardiya Navratri 2025 ) – इस साल शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर दिन शनिवार से शुरू हो रहे है । अगर आपका सवाल भी है शारदीय नवरात्रि कब है ? है तो आप इसका जवाब आप नोट कर लीजिए । शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे है ।

शारदीय नवरात्रि में 9 दिनों तक दुर्गा माता की 9 स्वरूपो की पूजा अर्चना की जाती है,और माँ दुर्गा के सभी भक्त पूरे 9 दिनों तक व्रत रखते है । कुछ भक्त नवरात के शुरुवात का पहला दिन और नवरात के आखिरी दिन का व्रत रखते है ।

ऐसा मानना है कि जो लोग माँ दुर्गा का 9 दिनों का व्रत और सच्चे आस्था से पूजा अर्चना करते है उनकी सभी मनोकामना पूरी हो जाती है ।

नवरात्रि के आने पर लोग एक दुसरो को Happy Navratri भी Wish करते है और गूगल पर हैप्पी नवरात्रि शायरी, हैप्पी नवरात्रि स्टेटस, हैप्पी नवरात्रि संदेश, हैप्पी नवरात्रि इमेज आदि को सर्च करते है ।

तो इसीलिए आपके लिए हम LazyPk Blog पर शारदीय नवरात्रि के चुन – चुन के कुछ Best Navratri Shayari का कलेक्शन लेकर आये है । जिन्हें आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, मोबाइल संदेश के जरिये अपने दोस्तों और रिश्तेदारो के साथ साझा कर सकते है ।

नीचे आपको शारदीय नवरात्रि की शायरी, नवरात्रि की इमेज आदि देखने और पढ़ने को मिल जाएगी आप इमेज को डाउनलोड करले और टेक्स्ट को कॉपी करके अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ जरूर साझा करें ।

1 – हैप्पी नवरात्रि शायरी ( Happy Navratri Shayari 2025 )

माँ की आराधना का ये पर्व है,

माँ के 9 रूपो के भक्ति का ये पर्व है,

बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,

भक्ति का दिया दिल मे जलाने का पर्व है ।

शुभ नवरात्रि !

  1. 2 – हैप्पी नवरात्रि शायरी ( Happy Navratri Status 2025 )

पग – पग में फूल खिले,

खुशी आप सबको इतनी मिले,

कभी न हो दुखो का सामना, यही है मेरी मनोकामना ।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

3 – हैप्पी नवरात्रि शायरी ( Happy Navratri Shayari 2025 )

देवी माँ के कदम आपके घर मे आये,

आपका जीवन खुशियो से भर जाए,

परेशानिया आपसे आँख चुराए,

नवरात्रि की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं ।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

4 – हैप्पी नवरात्रि शायरी ( Happy Navratri Shayari 2025 )

कुमकुम भरे कदमो से आये माँ दुर्गा आपके द्वार,

सुख सम्पति मिले आपको आपार,

मेरे परिवार की तरफ से नवरात्रि की शुभकामनाएं करे स्वीकार ।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

5 – हैप्पी नवरात्रि शायरी ( Happy Navratri Status )

Hey Maa Tumse Viswash Na Uthne Dena,

Teri Duniya Mein Bhaye Se Jab Simat Jau,

Charo Or Andhera Hi Ghana Pau,

Ban Ke Tum Roshni Raah Dikha Dena.

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

6 – हैप्पी नवरात्रि शायरी ( Happy Navratri Shayari 2025 )

माँ के ज्योति से नूर मिलता है,

सबके दिलों को सुरूर मिलता है,

जो भी जाता है माँ के द्वार,

उन्हें कुछ न कुछ जरूर मिलता है ।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

7 – हैप्पी नवरात्रि शायरी ( Happy Navratri Shayari 2025 )

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो,

और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन मे प्रकाश ही प्रकाश हो ।

जय माता दी आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

8 – नवरात्रि शायरी ( Navratri Shayari 2025 )

सारा जहां है जिसकी शरण मे

नमन है उस माँ के चरण में,

बने उस माँ के चरणों के धूल,

आओ मिल के चढ़ाये उनपे श्रद्धा के फूल ।

नवरात्रि 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं !

9 – नवरात्रि शायरी ( Navratri Status 2025 )

माता रानी वरदान न देना हमे,

बस थोड़ा सा प्यार देना हमे,

आपके चरणों मे बीते ये जीवन सारा,

एक बस यही आशीर्वाद देना हमे ।

नवरात्रि 2025 की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !

10 – नवरात्रि शायरी ( Navratri Shayari 2025 )

प्यार का तराहना उपहार हो,

खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,

न कोई गम का एहसास हो,

ऐसा नवरात्रि का उत्सव हर साल हो ।

नवरात्रि 2025 Happy Navratri 2025

140+ Word Navratri Status

अगर आप 140 अक्षर से ज्यादा की नवरात्रि शायरी चाहते है तो हमने उसके लिए भी कुछ चुनिंदा शायरी की लिस्ट बनाई है जो नीचे दी गयी है ।

1 – Long Navratri Shayari ( नवरात्रि स्टेटस )

हे माँ तू शौक दुख निवारिनी,

सर्व मंगल कारनी,

चंड मुंड विधारनी,

तुम ही शुभ अशुभ निधारनी,

माँ की आराधना का ये पर्व है,

बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,

भक्ति का दिया दिल मे जलाने का पर्व है ।

हैप्पी नवरात्रि ! जय माता दी ।

2 – Long Navratri Status 2025

माँ दुर्गा के चरणों मे जब जाता हूं,

सच कहू तो बड़ा सुकून पाता हूं,

सारी मुसीबतो से लड़ जाता हूं,

जब कोई विकट दुख आता है,

तो मैं माँ तेरे चरणों मे आ जाता हूं ।

इस नवरात्रि की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं !

3 – Long Navratri Status 2025

जीवन मे जब दुख छाता है,

चारो तरफ अंधेरा हो जाता है,

कोई अपना नज़र नही आता है,

हर कोई गुरूर में आंखें दिखाता है,

दुनियादारी जब गद्दारी लगने लगती है,

जब बर्बाद ख़्वाबो का शहर हो जाता है,

तब माँ दुर्गा का दरबार नज़र आता है ।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ! जय माता दी ।

4 – Large Navratri Status 2025

माँ के दरबार मे जब मैं जा रहा था,

तब गरीबो को भीख मांगते देखकर मेरे मन मे एक प्रश्न आया,

क्यो इनको इतना कष्ट सहना पड़ता है,

फिर किसी ने बताया, सबको अपने कर्मो का फल इसी दुनिया मे भुगतना पड़ता है ।

माँ के दरबार जो आ जाता है,

उसे क्षमा दान मिल जाता है ।

नवरात्रि की शुभकामनाएं !

5 – Navratri Status

माँ की महिमा का गुणगान करो,

नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करो,

सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति,

अबकी बार कुछ दिन उपवास करो ।

हैप्पी नवरात्रि , माता रानी आपके जीवन मे सदा खुशियां बरसाये ।

निष्कर्ष

आशा करता हु आपको Navratri Status Shayari का कलेक्शन पसन्द आया होगा इस पोस्ट में आपने नवरात्रि शायरी 2025 की टॉप 15 शायरी को देखा । आप इन शायरी को यहाँ से कॉपी करके अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें ।

आपको नवरात्रि शायरी 2025 कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताएं, और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे और उन्हें भी इस वेबसाइट के बारे में बताए ।

शारदीय नवरात्रि 2025 कब है ?

प्रारम्भ 17 अक्टूबर दिन शनिवार

नवरात्रि कितनो दिनों की होती है ?

नवरात्रि 9 दिनों की होती है ।

नवरात्रि कब होती होगी ?

समाप्ति 27 अक्टूबर दिन रविवार

Leave a Comment