Kiki Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में जानकारी

Kiki Se Paise Kaise Kamaye – हैल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब ! उम्मीद करता हु आप सब कुशल मंगल होंगे । आज मैं आप सभी के लिए फिर से एक फ्रेश पोस्ट लेके आया हूं, जिसमे में KIKI App के बारे में बताऊंगा ।

Kiki एक मनी एअर्निंग एप्प है जिसमे हम पोस्ट करके अपने पॉकेट मनी के लिए पैसे एरन कर सकते है । Kiki App पर आपके पोस्ट पर जितने ज्यादा व्यू आएंगे उतनी ज्यादा एअर्निंग आप कर सकते है ।

इस पोस्ट में आपको Kiki App Se Paise Kaise Kamate Hai और Kiki App Par Account Kaise Banate Hai इसके बारे में इस पोस्ट में मैं जनकारी दूंगा ।

शुरू करने से पहले आप मेरे Kiki App द्वारा की गई एक हफ्ते की रिपोर्ट देख ले ।

kiki-time-app-earning7881165908553926284-8889779-2060197

Kiki App Par Account Kaise Banaye

दोस्तो Kiki वेब और एंड्राइड दोनों वर्शन में आप यूज़ कर सकते है । अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आप नीचे लिंक पर क्लिक करके Kiki पर एकाउंट बना सकते है ।

अगर आप वेब पर बिना एप्प इंसटाल किये Kiki का उपयोग करना चाहते है फिर भी आप Kiki का उपयोग कर सकते है ।

Kiki Time App Download

Kiki App Download

सबसे पहले ऊपर लिंक पर क्लिक करके Kiki App को डाऊनलोड कर ले ।

kiki-app-homepage10267813670788464-6730500-9840534

Signup बटन पर Click करने के बाद फोरम में अपनी जानकारी सही से भरदे कुछ इस तरह से ।

  • Email – अपना Email Adress डाले ।
  • अपना पहला नाम डाले ।
  • एकाउंट के लिए जटिल पासवर्ड चुने ।
  • Refrell Code में ZTx2bTxAK इस कोड को कॉपी करके डाले ।

kiki-app-signup-page6528145776981938620-2892986-3551874

अगर आप Refrell Code डालना चाहते है तो आप मेरे कोड को उस ऑप्शन में डाल सकते है ।

मेरा Kiki App का Refrel Code – ( ZTx2bTxAK ) ये है आप इसे कॉपी करके Refrel के ऑप्शन में डालकर अपना Kiki एकाउंट बना सकते है ।

Signup बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Confirmation ईमेल के जरिए अपने एकाउंट को कन्फर्म कर देना है ।

एकाउंट कन्फर्म हो जाने के बाद दुबारा Kiki App पर आकर Login वाले ऑप्शन पर जानकारी भरके एकाउंट लॉगिन करले ।

kiki-app-login-page3746573450790917096-6684327-2393325

अब आपका एकाउंट भी बन गया है और आपने Kiki App पर एकाउंट में Signin भी कर लिया है ।

तो चलिए अब आपको बताते है कि Kiki App पर पैसे कमाने के लिए क्या – क्या करना पड़ता है ।

Kiki App Se Paise Kaise Kamye

अभी तक तो आपने सीखा कि Kiki क्या है और Kiki पर एकाउंट कैसे बनाते है । लेकिन अब सीखेंगे “Kiki Se Paise Kaise Kamate Hai” जो इस पोस्ट को लिखने के मेन मकसद है ।

तो चलिए फिर Kiki Se Paise Kamane के बारे में जान लेते है, अब जो स्टेप में बताने चल रहा हु हो सके तो उसको ध्यान से पढ़े, ताकि आपको सब बात समझ मे आ जाये ।

  • Kiki पर पैसे कमाने के लिए पोस्ट करने पड़ते है।
  • जितने भी View किकि टाइम एप्प पर आएंगे उतने ही ज्यादा आपकी एअर्निंग होगी ।
  • View ज्यादा करने के चक्कर मे कोई गलत पोस्ट न डाले, क्योंकि Kiki Team रिव्यु करती रहती है ।

पोस्ट करने से पहले प्रोफाइल सेक्शन में जाकर अपनी प्रोफाइल पूर्ण तरीके से कम्पलीट करले । हो सके तो हर जगह अपनी ओरिंगनल जानकारी ही दे ।

अब Kiki App पर आपको Plus + का Symbol दिखाई देगा उस पर क्लिक करले ।

kiki-post-update-image4447567488913955691-1732388-7777878

अब Title वाले ऑप्शन पर पोस्ट का Title डाल दे ।

सेकंड ऑप्शन पर पोस्ट और इमेज जोड़ दे ।

तीसरे नंबर पर आप किस Page पर पोस्ट पब्लिश करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले , और Add Buton पर क्लिक करदे ।

picsart_02-08-126850326531252605826-5929776-2703950

इस तरह से आप Kiki Time App पर पोस्ट कर पाएंगे , उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसन्द आया होगा ।

Kiki Time App Se Paise Kaise Kamaye ये तो आपने पढ़ ही लिया होगा, लेकिन ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं ।

आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट्स

टिकटोक से पैसे कैसे कमाये ?

लाइक से पैसे कैसे कमाये ?

वीगो से पैसे कैसे कमाये ?

फेसबुक से पैसे कैसे कमाये ?

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये ?

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये ?

मोबाइल से पैसे कैसे कमाये ?

गूगल पे से पैसे कैसे कमाये ?

At Last

दोस्तो Kiki App के बारे में पढ़ कर आपको कैसा लगा ? नीचे कमेंट करके अपना सुझाव दे । नीचे Money Earning से मिलते जुलते और भी पोस्ट उपलब्ध है आप चाहे तो उन्हें पढ़ सकते है ।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कार्ड उन्हें भी बताए कि कैसे हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते है । उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट बहुत पसन्द आया होगा ।

Leave a Comment