घर बैठें एचडीएफसी चेक बुक कैसे ऑर्डर करें? | 3 आसान तरीकें

How to Order HDFC Check Book In Hindi :- अगर आप HDFC bank ग्राहक है तो आपके लिए हमारा आज का आर्टिकल काफी उपयोगी साबित होने वाला हैं। क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में HDFC Check Book कैसे आर्डर करें? इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने जा रहे है। वर्तमान समय को देखते हुए काफ़ी उपयोगी साबित होने वाली हैं।

सभी जानते है कि आज इस बढ़ते डिजिटल में बैंकिंग सुविधाएं भी डिजिटल होती जा रही हैं। पहले जहां बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे। वही आज बैंक से जुड़ी ज्यादातर सुविधाओ को अब ऑनलाइन कर दिया हैं। मतलब अब बैंक ग्राहक बिना बैंक जाएं बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं।

जैसे की एचडीएफसी बैंक ग्राहक अब घर बैठे चेक बुक आर्डर कर सकते हैं। बाकी एचडीएफसी चेक बुक कैसे ऑर्डर करें? इसकी पूरी जानकारी नींचे दी गयी हैं। तो चलिए जानते हैं –

एचडीएफसी चेक बुक कैसे ऑर्डर करें? | How to Order HDFC Check Book

घर बैठें एचडीएफसी चेक बुक कैसे आर्डर करें 3 आसान तरीकें

बैंक से पैसे लेनदेन करने के कई तरीके मौजूद हैं। लेकिन आज हर कोई बैंक में जाकर अपना समय खराब करना नही चाहता हैं। इसलिए बैंक लेनदेन के कई तरीके ला रही हैं। लेकिन वर्तमान समय मे चेक से पैसे लेनदेन का तरीका ज्यादा अपनाया जा रहा हैं। क्योंकि चेक बुक से आप बड़ी अमाउंट किसी दे सकते हैं।

बैसे भी चेक बुक से लेनदेन करना आज सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता हैं। आमतौर पर लोग लोग व्यापार में चेक बुक का ही इस्तेमाल करके ही पैसे का लेंनदेंन करते हैं। एक समय मे ऐसा होता है जब चेक बुक खत्म हो जाती है तो दूसरी चेक बुक की आवश्यकता पड़ती हैं। इसलिए आज हम how to order hdfc check book in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिय जानते हैं –

एचडीएफसी चेक बुक कैसे आर्डर करें? | 3 आसान तरीकें

एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों के लिए बैंक से जुड़ी अनेक सुविधाओ का लाभ ऑनलाइन प्रोवाइड करा रही है। जैसे कि Net Banking की सुविधा जिसका इस्तेमाल करके HDFC Bank ग्राहक अपने बैंक अकाउंट को घर बैठे मैनेज कर सकते हैं। ऐसे ही HDFC Bank ने ग्राहकों के लिए चेक बुक आर्डर करने की सुविधा ऑनलाइन कर दी हैं। नींचे हमनें चेक बुक आर्डर करने के 4 आसान तरीके बताएं हैं? आप किसी भी तरीके को फॉलो करके चेक बुक आर्डर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं –

नेट बैंकिंग से चेक बुक आर्डर कैसे करें? | How to order check book through net banking

अगर आपके पास नेट बैंकिंग है तो आप नेट बैंकिंग लॉगिन करके चेक बुक आर्डर कर सकते हैं। बाकी अगर आपने HDFC Net Banking Activate नही की हैं। तो आप यहां क्लिक करके Net banking Activate कर सकते हैं। और नीचे स्टेप को फॉलो करके आप एचडीएफसी चेक बुक आर्डर कर सकते हैं।

  • नेट बैंकिंग का उपयोग करके चेक बुक आर्डर करने के लिए आपको hdfc Bank की वेबसाइट पर जाना हैं। आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके वेबसाइट पर डायरेक्ट जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर आपको Login Page मिलेगा। जहां पर आपको अपनी User ID and Password डालना और Continew पर क्लिक कर देना हैं।
HDFC Check Book कैसे आर्डर करें
  • Login करते ही आप वेबसाइट के होइपेज पर आ जाएंगे। वेबसाइट के होमपेज पर आपको Request का option मिलेगा उस पर क्लिक करें।
HDFC Check Book कैसे आर्डर करें 1
  • अब आपको Cheque Book पर क्लिक करना हैं।
HDFC Check Book कैसे आर्डर करें 2
  • अब आप नए पेज पर आ जाएंगे। यहाँ पर आपको Account select करना है और continue पर क्लिक करना हैं।
  • Continue पर क्लिक करते ही चेक बुक आर्डर हो जाएगी।
HDFC Check Book कैसे आर्डर करें 3
  • आर्डर की गई चेक बुक आपके एड्रेस पर 2 से 3 दिन में पहुंच जाएगी।

मिस्डकॉल के जरिये एचडीएफसी चेक बुक कैसे आर्डर करें?

एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों के लिए मिस्डकॉल करके बैंक बैलेंस चेक करने, स्टेटमेंट आदि की जानाकरी प्रदान करती है। इसी तरह चेक बुक भी आप मिस्डकॉल करके आर्डर कर सकते हैं। मिस्डकॉल करके चेक बुक आर्डर करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है। अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है। तो आप नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल करके एचडीएफसी चेक बुक आर्डर कर सकते हैं।

18002703366

एसएमएस के माध्यम से चेक बुक कैसे आर्डर करें?

अगर आप चाहे तो बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से एक एसएमस करके भी चेक बुक आर्डर कर सकते हैं। एसएमस के माध्यम से चेक बुक आर्डर करने के लिए नींचे स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको आपके मोबाइल के मेसेज में जाना हैं।
  • मेसेज में आपको चेक टाइप कड़ना है और 5676712 पर सेंट कर देना हैं।
  • मेंसेज सेंट करते ही आपके चेक बुक के लिए आर्डर हो जाएगा।
  • मेसेज सेंट करने का आपको शुल्क भी देना होगा।
  • इस तरह से आप एक मेसेज करके चेक बुक आर्डर कर सकते हैं।

HDFC Check Book Related FAQ

मैं नई HDFC Check Book के लिए ऑर्डर कैसे कर सकता हूं?

एचडीएफसी चेक बुक आर्डर करने के तीन आसान तरीके हैं। जिनके बारे में पर बताया जा चुका है। आप किसी भी तरीके को फॉलो करके चेक बुक के लिए आर्डर कर सकते हैं।

एचडीएफसी चेक बुक आर्डर करने पर कितना शुल्क लगेगा?

चेक आप कितने पेज की आर्डर करते है उस पर शुल्क निर्भर करता है, मतलब आप जितने पेज की चेक बुक आर्डर करते है उसी के अनुसार आपके बैंक से भुगतान काट लिया जाता है.

चेक बुक कितने पेज की होती है?

चेक बुक कम से कम 10 पेज की होती है। बाकी आप चेक बुक आर्डर करते समय आप कितने पेज की चेक बुक मंगवाना चाहते है। उसका चुनाव कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो इस तरह से आप एचडीएफसी बैंक की चेक बुक के लिए आर्डर कर सकते हैं। आपको हमारा आज का घर बैठें HDFC Check Book कैसे आर्डर करें? | 3 आसान तरीकें आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। बाकी अगर आप आप को बैंक से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्द आपके साथ जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेंगे। धन्यवाद

Leave a Comment